ITBP Jawan slits own throat in Rajasthan: राजस्थान में सोमवार को चुनावी ड्यूटी में तैनात आईटीबीपी के जवान ने खुद का गला रेत दिया। जवान को गंभीर हालत में कानोता के अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएस रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सुसाइड का प्रयास करने से पहले जवान ने परिजनों से बात की थी।
कानोता एसीपी फूलचंद मीणा ने बताया कि जवान का नाम मनोज विश्वास है। जो कि पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। मामले की जांच शुरू की। हालांकि जवान के परिजनों को अभी सूचित नहीं किया है। उधर जानकारी मिलने पर आईटीबीपी के कंमाडेट भी अस्पताल पहुंचे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस जवान के मोबाइल की जांच कर रही है। वहीं मनोज के साथी जवानों से भी पूछताछ की जा रही है। चुनाव ड्यूटी पर आए मनोज और उसके साथी जवानों को कानोता के आनंद काॅलेज में रुके थे। बता दें कि प्रदेश में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है। वहीं नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जांएगे।