Hanuman Beniwal: आरएलपी सुप्रीमों एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने देर रात बालोतरा से जोधपुर तक प्रदर्शन किया। उनका यह प्रदर्शन महंगी बजरी दर, बीमा क्लेम और रिफाइनरी जैसे मुद्दों को लेकर किया गया था। बालोतरा में उनकी मांगों पर सहमति नहीं बनने पर बेनीवाल अपने समर्थकाें सहित जोधपुर स्थित सीएम के घर का घेराव करने निकले। लेकिन उन्हें जोधपुर से पहले ही रोक दिया गया।
कलेक्टर से वार्ता के बाद 7 दिन तक आंदोलन स्थगित
आरएलपी के इस प्रदर्शन दौरान चार थानों का पुलिस जाब्ता और बड़ी संख्या में आरएसी तैनात रही। हालंकि आधाी रात को जोधपुर जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से वार्ता के बाद बेनीवाल ने अपना आंदोलन 7 दिन स्थगित कर दिया। बेनीवाल ने अपने भाषण में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं पर जमकर निशाना साधा।
नागौर, बाड़मेर की सारी सीटें आरएलपी जीतेगी
सांसद बेनीवाल ने अपने भाषण में कहा कि नागौर की 10 में से 10 सीटें, बाड़मेर की 7 में से 7 सीटें आरएलपी जीतेगी। मारवाड़ में 43 सीट है इसमें से 27-30 सीटे जीता देते हो तो हमें सता से कोई दूर नहीं कर सकता है।
सरपंचों को फोन कर बोलती है कोई प्रोग्राम हो तो मुझे बुलाओ
बेनीवाल ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब राजस्थान में बीजेपी वाले पूछ नहीं रहे है यूं ही घूम रही है राजस्थान में कोई बुला नहीं रहा है। सरपंचों को फोन करके बोलती है कि कोई प्रोग्राम हो तो मुझे बुलाओ। एक समय था, जब वसुंधरा राजे के साथ लोग सेल्फी की होड़ मची रहती थी। वसुंधरा बीजेपी को कमजोर करने का काम कर रही है। दम है तो नई पार्टी बनाओ।
एक बार ठगा गया दूबारा ठगा नहीं जाऊंगा
बालोतरा रैली में बेनीवाल ने नाम लिए बिना दिव्या पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में आए मेरे पापा जेल मे है। प्लीज हमारी मदद कर दो। कर दी मदद। लेकिन इस बार मदद नहीं करूंगा। एक बार ठगा गया दूबारा ठगा नहीं जाऊंगा। उन सब का इलाज करूंगा।
अशोक गहलोत हरीश चौधरी का राजनीतिक पापा
बेनीवाल ने हरीश चौधरी पर तंज कसते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम के खिलाफ बोल रहे है। लेकिन घर व बेडरूम में अशोक गहलोत की फोटो है। उन्होंने कहा पंजाब से लूट-खसोट कर दुनिया भर का पैसा-रुपए लाए हो ईडी-सीबीआई को सब पता है। ईडी नहीं आ जाए इसलिए गहलोत को कोस कर भाजपा में जाना चाहते है।