बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के तोलियासर गांव में एक दिल को छू लेने वाला मामला सामने आया है। जहां चोरी हुई एक बाइक दो दिन बाद उसी जगह वापस लाकर खड़ी कर दी गई और चोर ने मंदिर के सामने खुद भगवान से माफी भी मांगी। ये पूरा वाकया मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसे देखकर गांव के लोग हैरान भी हैं और भावुक भी।
क्या है घटना का पूरा मामला
2 अप्रैल को गांव के काल भैरव मंदिर में जागरण का आयोजन हुआ था। उसी दौरान एक युवक अपनी मोटरसाइकिल मंदिर के सामने खड़ी कर अंदर चला गया। लेकिन सुबह होते ही उसकी बाइक गायब थी। पहले तो लगा कि किसी जान-पहचान वाले ने ली होगी, लेकिन जब मंदिर के सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो साफ हो गया कि बाइक चोरी हो चुकी है। इस बात से गांव में अफरा-तफरी मच गई और हर कोई इस चोरी की चर्चा करने लगा।
फिल्मी अंदाज में चोर की वापसी
जहां आमतौर पर चोर चोरी करके गायब हो जाते हैं, वहीं इस चोर ने कुछ ऐसा किया जिसने सबको चौंका दिया। चोरी के ठीक दो दिन बाद वो फिर से उसी मंदिर के सामने आया, पर इस बार उसका मकसद चोरी नहीं बल्कि पश्चाताप था। उसने मंदिर के सामने सिर झुकाया, कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और हाथ जोड़कर भगवान से माफी मांगी। फिर बाइक वहीं खड़ी कर दी और बिना किसी से कुछ कहे चुपचाप चला गया।
गांव में मची हलचल
इस घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। कोई इसे भैरव बाबा का चमत्कार बता रहा है तो कोई कह रहा है कि चोर के अंदर अब भी इंसानियत बाकी थी जो जाग गई। मंदिर समिति और गांववालों का कहना है कि ये घटना हमें सिखाती है कि गलती हर किसी से हो सकती है, लेकिन उसे मानकर सुधार लेना ही असली इंसानियत है।