TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

G-20 In Jodhpur: विदेशी मेहमानों के लिए दुल्हन की तरह सजा जोधपुर, G-20 शेरपाओं की बैठक शुरू

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः जी-20 सम्मेलन के तहत शेरपाओं की बैठक 3 दिन तक जोधपुर में होगी। इसको लेकर जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के नेतृत्व में पिछले कुछ समय से तैयारियां चल रही थी। इस बैठक में 29 देशों के 150 से ज्यादा अधिकारी हिस्सा लेंगे। आज स्किल डेवलपमेंट प्रेजेंटेशन के साथ होगी […]

G-20 Meeting in Jodhpur
जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः जी-20 सम्मेलन के तहत शेरपाओं की बैठक 3 दिन तक जोधपुर में होगी। इसको लेकर जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के नेतृत्व में पिछले कुछ समय से तैयारियां चल रही थी। इस बैठक में 29 देशों के 150 से ज्यादा अधिकारी हिस्सा लेंगे।

आज स्किल डेवलपमेंट प्रेजेंटेशन के साथ होगी शुरुआत

3 दिन की इस बैठक की शुरुआत गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे ताज हरि होटल में हो चुकी है। (G-20 In Jodhpur) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सेक्रेटरी अतुल कुमार तिवारी इसकी अध्यक्षता करेंगे। इसमें पांच अलग-अलग पैनलिस्ट अपनी प्रेजेंटेशन देंगे। जी-20 देशों के साथ गेस्ट कंट्री और इंटरनेशनल आर्गनाइजेशन के साथ भारत से भी 50 से ज्यादा डेलीगेट इस मीटिंग में शामिल होंगे।

विदेशी मेहमान पहुंचे जोधपुर

जोधपुर को पहली बार इतने बड़े इंटरनेशनल आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। (G-20 In Jodhpur) भारत समेत 19 सदस्य देशों और 9 आमंत्रित देशों के सदस्य जोधपुर पहुंच चुके है। होटल ताज हरि में दोपहर 2 बजे इस बैठक की शुरूआत हो चुकी है।

तीन थीम्स पर की जाएगी चर्चा

दो दिनों तक चलने वाली बैठकों में सोशल इवेंट भी होगा। जिसमें जी-20 डेलिगेशन हिस्सा लेगा। (G-20 Meeting In Jodhpur) श्रम मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बैठक में तीन थीम्स पर चर्चा की जाएगी। पहली जिसमें सोशल प्रोटेक्शन के लिए कैसे फायनेंसिंग की जाए, दूसरा इकोनाॅमी के वर्कर्स को कैसे सोशल प्रोटेक्शन दे सकते हैं। तीसरा है स्किल, पूरी दुनिया में स्किल को कैसे मिला सकते हैं। लेबर के मुद्दों के अलावा एक सोशल इवेंट भी होगा। इसमें हम स्किलिंग के बारे में बात करेंगे। इन सभी में टेक्निकल इनपुट्स World Bank व नीति आयोग, वीवी गिरी नेशनल लेबर संस्थान, कौशल विकास मंत्रालय का भी इसमें योगदान रहेगा।


Topics:

---विज्ञापन---