TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Rajasthan News: जयपुर में 21 अगस्त से जी-20 वाणिज्य मंत्रियों की बैठक, सीएम बोले: देंगे पूरा सहयोग

Rajasthan News: जयपुर (Jaipur) 21 से 25 अगस्त तक जी-20 (G-20) के वाणिज्य और निवेश मंत्री समूह बैठक की मेजबानी करने जा रहा है। इन बैठकों की तैयारी के सिलसिले में शनिवार को केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से मुलाकात की। आपको बता दे कि […]

Piyush Goyal Meeting
Rajasthan News: जयपुर (Jaipur) 21 से 25 अगस्त तक जी-20 (G-20) के वाणिज्य और निवेश मंत्री समूह बैठक की मेजबानी करने जा रहा है। इन बैठकों की तैयारी के सिलसिले में शनिवार को केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से मुलाकात की। आपको बता दे कि इस बैठक में निवेश मंत्री समूह की बैठकों में 32 देशों के उद्योग मंत्री और उद्योगपति जुटेंगे।

अफसरों को दिए निर्देश

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जी-20 के वाणिज्य और निवेश मंत्री समूह की बैठक पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। सरकार जयपुर में होने वाली बैठकों के लिए पूरा सहयोग देगी। उन्होंने इसे लेकर अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

उदयपुर बैठक की पूरी दुनिया में हुई तारीफ

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उदयपुर (Udaipur) में जी-20 की शेरपा बैठक के आयोजन की दुनिया भर में तारीफ हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) की इसके लिए तारीफ की हैं। उदयपुर जी-20 शेरपा बैठक आयोजन के अध्ययन के लिए अन्य राज्यों से अधिकारियों के समूह लगातार राजस्थान आ रहे हैं ताकि राज्यों में होने वाली जी-20 की बैठकों का बेहतर आयोजन कर सकें।

32 देशों के उद्योग मंत्री और उद्योगपति जुटेंगे

जयपुर में 21 से 25 अगस्त तक जी-20 के वाणिज्य और निवेश मंत्री समूह की बैठकों में 32 देशों के उद्योग मंत्री और उद्योगपति जुटेंगे। इसमें जी-20 के 21 सदस्य देश और 11 आमंत्रित देशों के वाणिज्य मंत्री आएंगे। इसके साथ ही विश्व बैंक (World Bank) , विश्व व्यापार संगठन (WTO), अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF), एशियाई विकास बैंक (ADB) सहित कुल 9 प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों सहित कुल 41 प्रतिभागी शामिल होंगे।


Topics:

---विज्ञापन---