Former CM Vasundhara Raje Convoy Vehicle overturned: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल बोलेरो गाड़ी पलट गई। हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें बाली हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा पाली में हुआ। जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे रविवार को मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने जा रही थीं। वे पाली जिले के मुंडारा गांव के लिए रवाना हुई थीं। रोहट और पाली के पणिहारी चैराहे पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया था। यहां से मुंडारा के लिए रवाना हुई थीं।
बाली और कोट बालियान के बीच एस्कोर्ट करते चल रही बोलेरो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। हादसा बाली थाने से 500 मीटर पहले हुआ। पुलिस की गाड़ी 4 बार पलटी खाते हुए दुकान के आगे पिलर से टकराकर रुक गई। हादसे में सीआई बाघ सिंह, काॅस्टेबल अभिषेक पुरी, नवीन, रूपाराम, जितेंद्र, रामप्रसाद और 1 अन्य घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मियों को बाली हाॅस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।