TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Coronavirus Cases: राजस्थान में बढ़ रहे कोरोना के मामले, राज्यपाल कलराज मिश्र हुए पाॅजिटिव, टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश

Coronavirus Cases: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना के 397 नए केस मिले, जबकि 3 मरीजों की मौत हुई है। वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र की कोरोना रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद राज्यपाल ने उनसे मिलने आए लोगों से अपनी कोरोना जांच करवाने की […]

Coronavirus Cases: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना के 397 नए केस मिले, जबकि 3 मरीजों की मौत हुई है। वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र की कोरोना रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद राज्यपाल ने उनसे मिलने आए लोगों से अपनी कोरोना जांच करवाने की अपील की है।

397 लोगों की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 7,908 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए थे। इनमें से 397 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। इसमें जयपुर में 85, जोधपुर में 44, झालावाड़ में 42, सीकर में 30, उदयुपर में 31, अजमेर में 29, नागौर में 22, चित्तौड़गढ़ में 11, बीकानेर में 32, प्रतापगढ़ में 13 और अलवर में 13 केस मिले थे।

नए वेरिएंट से सक्रंमित हो रहे लोग

बता दें कि इससे पहले सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना पाॅजिटिव आए थे। प्रदेश में कोरोना के मामले नए वेरिएंट के हैं। जो काफी तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है। इस संक्रमण की चपेट में आने वाले ज्यादातर मरीजों में केवल हल्के खांसी-बुखार, जुकाम के लक्षण दिख रहे हैं।

सरकार ने टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

इस सकंमण से ठीक होने में 3-4 दिन लग रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य सचिव ने प्रदेश में सभी सीएमएचओ को आदेश जारी कर टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही डॉक्टर्स को निर्देश दिए है कि जिन मरीजों में कोविड के लक्षण दिखे उनकी जांच जरूर करवाने के लिए कहा है।


Topics:

---विज्ञापन---