TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

राजस्थान में कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन, महेश जोशी का नाम List में नहीं आने से बौखलाए कार्यकर्ता

Mahesh Joshi Supporters at PCC office Jaipur: महेश जोशी के टिकट पर सस्पेंस बना हुआ है। पांच सूची जारी होने के बाद भी उनका नाम लिस्ट में नहीं है।

Congress Leader Mahesh Joshi Supporters demonstration at PCC office in Jaipur
Mahesh Joshi Supporters at PCC office Jaipur: के जे श्रीवत्सन: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से पांच लिस्ट जारी हो चुकी हैं। हालांकि कई मंत्रियों को टिकट नहीं मिला है, जबकि कुछ नेताओं का टिकट काटा गया है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त नाराजगी देखने को मिल रही है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया।

गेट के ऊपर चढ़ गए समर्थक 

मंत्री महेश जोशी के समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया। समर्थक इस दौरान गेट के ऊपर चढ़कर कार्यालय में घुस गए। उन्होंने अपने हाथ में महेश जोशी के समर्थन में तख्तियां ले रखी थीं। दरअसल, पांच लिस्ट जारी होने के बाद भी महेश जोशी का नाम लिस्ट में नहीं है। कहा जा रहा है कि पार्टी उनका टिकट काट सकती है। बता दें कि राजस्थान के दो मंत्रियों महेश जोशी और शांति धारीवाल के टिकट पर पिछले कई दिनों से सस्पेंस बरकरार है। दोनों नेताओं पर 25 सितंबर 2022 को कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ बगावत के आरोप लगे थे। इसके बाद महेश जोशी को इस्तीफा तक देना पड़ा था।

अनुशासनहीनता पर हो चुकी है कार्रवाई

कैबिनेट मंत्री जोशी को विधायकों की समानांतर बैठक आयोजित करने के लिए अनुशासनहीनता का नोटिस दिया गया था, दरअसल, तब कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव होना था और अशोक गहलोत इसके लिए दावेदारी जता रहे थे, उसी दौरान गहलोत के उत्तराधिकारी को चुनने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन वे इस मीटिंग में जाने के बजाय धारीवाल के बंगले पर अलग बैठक करने लगे। इस पर पार्टी ने कार्रवाई की थी। बता दें कि राजस्थान में एक ही चरण में 25 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---