TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Churu News: चूरू में ट्रेलर और वैन आपस में भिड़े, चार की मौत

Churu News: राजस्थान के चूरू में मेगा हाईवे पर ट्रेलर और वैन की टक्कर में हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 घायल हो गया। हादसा बुधवार रात को हुआ था। घायल को रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ […]

Churu News: राजस्थान के चूरू में मेगा हाईवे पर ट्रेलर और वैन की टक्कर में हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 घायल हो गया। हादसा बुधवार रात को हुआ था। घायल को रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घटना के बाद ट्रेलर चालक हुआ फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक ट्रेलर सुजानगढ़ से रतनगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान सुजानगढ़ की ओर आ रही वैन की उससे टक्कर हो गई। मरने वालों में कालूराम नायक, दिलीप कुमार, नेमीचंद नायक और प्रभुराम मेघवाल के रूप में हुई हैं। ट्रेलर के पलटने से काफी देर हाइवे जाम रहा। घटना के बाद ट्रेलर का चालक फरार हो गया। ट्रेलर पलटने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुुंची पुलिस ने हाईवे से ट्रेलर को हटवाया।


Topics:

---विज्ञापन---