TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Chittorgarh News: ट्रेलर में जा घुसी अनियंत्रित कार, भीषण सड़क हादसे में गई 3 लोगों की जान

Chittorgarh Road Accident: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने से सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा शनिवार सुबह 11 बजे हुआ। बेंगू पुलिस थानाधिकारी के मुताबिक हादसा चित्तौड़गढ़ के बेंगू क्षेत्र में गांव मांडना के पास हुआ। हादसे में 1 व्यक्ति के घायल होने की भी खबर […]

Chittorgarh Road Accident: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने से सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा शनिवार सुबह 11 बजे हुआ। बेंगू पुलिस थानाधिकारी के मुताबिक हादसा चित्तौड़गढ़ के बेंगू क्षेत्र में गांव मांडना के पास हुआ। हादसे में 1 व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है।

अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकराई कार

पुलिस ने बताया कि कार अहमदाबाद से यूपी जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर हाईवे के दूसरी ओर जा रहे ट्रेलर से जाकर टकरा गई। हादसे में कार में सवार 4 लोगों में से 3 की मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बेंगू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतकों के पर्स में मिले आधार कार्ड, पेन कार्ड से पता चला कि चारों यूपी के रहने वाले है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क किया है। परिजनों को बेंगू बुलाया है।


Topics:

---विज्ञापन---