TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

नागौर में क्रिसमस समारोह के दौरान हंगामा, निजी स्कूल में घुसकर तोड़फोड़; हिरासत में 3 युवक

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विनय शर्मा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि स्कूल जैसे शैक्षणिक और सुरक्षित स्थानों पर इस तरह की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

क्रिसमस के मौके पर नागौर में शीतला माता मंदिर के सामने स्थित एक निजी स्कूल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब डंडों से लैस कुछ युवक स्कूल परिसर में घुस आए. स्कूल में छोटे बच्चों के लिए क्रिसमस डे का आयोजन किया गया था और कमरों में क्रिसमस की सजावट की गई थी. आरोप है कि कार से पहुंचे युवकों ने स्कूल में घुसते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी और वहां मौजूद स्कूल संचालक व स्टाफ के साथ मारपीट की. युवकों ने स्टाफ को धमकाया भी, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. डर के मारे बच्चे और स्टाफ इधर-उधर भागने लगे.

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार तीन युवकों को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद निजी स्कूल के संचालक कोतवाली थाने पहुंचे और घटना का विरोध जताया. सेट जेवियर्स स्कूल के संचालक शैतानाराम चांगल ने बताया कि स्कूल में छोटे बच्चों के लिए क्रिसमस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. इसी दौरान कार से आए युवक हंगामा करते हुए स्कूल में घुस गए और कहने लगे कि वे ‘सांता क्लॉज’ को नहीं देखना चाहते. इसके बाद उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी और उनके साथ मारपीट की.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अस्पताल में एक मरीज ने दूसरे मरीज पर किया कैंची से हमला, घटना सीसीटीवी में कैद

---विज्ञापन---

वहीं, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विनय शर्मा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि स्कूल जैसे शैक्षणिक और सुरक्षित स्थानों पर इस तरह की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. कोतवाली थाना अधिकारी वेदपाल शिवराम ने बताया कि मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना के बाद स्कूल स्टाफ और अभिभावकों में रोष है, वहीं इलाके में भी तनाव का माहौल बना हुआ है.


Topics:

---विज्ञापन---