TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

अजीबोगरीबः कोर्ट में भैंस की हुई पेशी, बयान दर्ज होने के बाद मिली अगली तारीख, हैरान कर देगा ये मामला

Rajasthan News: किसी भी कोर्ट में आपने आरोपियों या फिर पीड़ितों को पेश होते हुए देखा होगा। इनके अलावा कोर्ट परिसर में वकील, पुलिस वाले और मुंशी भी घूमते देखा होगा। पर… क्या आपने कभी सुना या देखा है कि कोर्ट में किसी भैंस की पेशी हुई है? नहीं सुना तो राजस्थान की एक कोर्ट […]

Rajasthan News: किसी भी कोर्ट में आपने आरोपियों या फिर पीड़ितों को पेश होते हुए देखा होगा। इनके अलावा कोर्ट परिसर में वकील, पुलिस वाले और मुंशी भी घूमते देखा होगा। पर... क्या आपने कभी सुना या देखा है कि कोर्ट में किसी भैंस की पेशी हुई है? नहीं सुना तो राजस्थान की एक कोर्ट में ऐसा वाक्या सामने आया है। यहां एक भैंस की कोर्ट में पेशी हुई है। सरकारी वकील ने भैंस के मालिक से जानकारी भी की। मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

10 साल पहले चोरी हुई थी भैंस

जानकारी के मुताबिक मामला जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले चरण सिंह शेखावत की करीब 10 साल पहले भैंस चोरी हुई थी। पीड़ित ने संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने भी भैंस की तलाश शुरू कर दी। बताया गया है कि चोरी के कुछ समय बाद पुलिस ने भैंस को राजस्थान के ही भरतपुर जिले से बरामद किया था। हालांकि बताया गया है कि भैंस लावारिस हाल में मिली थी। यह भी पढ़ेंः पिता समझा गए, लेकिन पढ़ाई के प्रेशर में उलझा मनीष; जानें कोटा में छात्र की सुसाइड की Inside Story

पुलिस ने भरतपुर से बरामद की थी भैंस

भैंस की बरामदगी के बाद पुलिस ने पीड़ित से संपर्क किया। पीड़ित को पहचान के लिए बुलाया गया। चरण सिंह शेखावत ने अपनी भैंस की पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने भैंस को चरण सिंह के सुपुर्द कर दिया। क्योंकि मामले में केस दर्ज था तो कोर्ट की कार्यवाही भी शुरू हुई। फिलहाल मामला कोर्ट में लंबित है। इसी मामले में जयपुर के पास चौमू कोर्ट में सुनवाई थी।

सरकारी वकील ने किया निरीक्षण

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बरामद भैंस को पेश करने के लिए चरण सिंह शेखावत को समन जारी किया था। कोर्ट के आदेश के अनुसार, पीड़ित चरण सिंह एक पिकअप गाड़ी में भैंस को लेकर कोर्ट पहुंचा। जहां सरकारी वकील ने भैंस को देखा और चरण सिंह से संबंधित मामले में जानकारी ली। बताया गया है कि अभी भैंस का मेडिकल नहीं हुआ है। इसलिए आशंका है कि इस मामले में अगली तारीख भी दी जाएगी। राजस्थान की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---