TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Rajasthan: पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम

Bhajan Lal Sharma to be next Rajasthan Chief Minister: राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर चल रहीं अटकलें मंगलवार को शांत हो गईं। भारतीय जनता पार्टी ने भजन लाल शर्मा को राज्य की कमान सौंपी है। यहां भी भाजपा ने दो डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है।

Bhajan Lal Sharma Rajasthan Chief Minister: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद मंगलवार को राजस्थान की तस्वीर भी साफ हो गई। भाजपा ने यहां भी सबको हैरान करते हुए भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद देने का फैसला किया है। शर्मा ने इस बार सांगानेर से विधानसभा चुनाव लड़ा था और पहली बार विधायक बने हैं। राजस्थान में भी पार्टी ने दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला अपनाया है और दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को यह जिम्मेदारी दी है। वहीं, वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर बनाने का फैसला लिया गया है। दीया कुमारी ने विद्याधर नगर से विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। वहीं, प्रेमचंद बैरवा दूदू सीट से और अजमेर उत्तर सीट से विधायक हैं। ये भी पढ़ें: कौन हैं भजन लाल शर्मा

वसुंधरा राजे समेत कई बड़े नेता थे दौड़ में

अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए वसुंधरा राजे, किरोड़ी लाल मीणा, अर्जुन मेघवाल समेत कई बड़े नामों पर कयास लगाए जा रहे थे लेकिन भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही चर्चा से बाहर रहे नाम पर मुहर लगाई और पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा पर दांव खेला है। यह फैसला जयपुर में तीन पर्यवेक्षकों के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में लिया गया। जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बैठक में विधायकों और केंद्रीय पर्यवेक्षकों के सामने शर्मा का नाम प्रस्तावित किया था। ये भी पढ़ें: वसुंधरा राजे क्यों नहीं बनीं सीएम

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी चौंकाया था

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा ने मुख्यमंत्री तय करने में सबको चौंकाया था। छत्तीसगढ़ में पार्टी ने जहां विष्णुदेव साय को तो मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री चुना है। बता दें कि प्रदेश में 199 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 115 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आई थीं।


Topics:

---विज्ञापन---