TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

Baran News: कोटा में फायरिंग कर भाग रहे बदमाशों की बारां में पुलिस से मुठभेड़, 2 काॅन्स्टेबल घायल

Baran News: बारां के मांगरोल में मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में 2 काॅन्स्टेबल को गोली लगी है। दोनों घायल काॅन्स्टेबल को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया है। इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कोटा में फायरिंग कर बारां की ओर आ […]

Baran News: बारां के मांगरोल में मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में 2 काॅन्स्टेबल को गोली लगी है। दोनों घायल काॅन्स्टेबल को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया है। इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

कोटा में फायरिंग कर बारां की ओर आ रह थे बदमाश

बारां एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि कोटा में फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार हथियार बंद बदमाश इटावा, सुल्तानपुर के रास्ते मांगरोल की ओर आने की सूचना मिली थी। पूर्व में मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी। रात करीब 8 बजे नाकाबंदी के पास बदमाशों ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी। इसके दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। फायरिंग में पुलिस ने स्काॅर्पियो का टायर पंक्चर कर दिया। इसक बाद भी बदमाश गाड़ी दौड़ाते रहे।

दोनों घायल काॅन्स्टेबल कोटा रेफर

बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में काॅन्स्टेबल राहुल के हाथ की अंगुली में गोली लगी। वहीं काॅन्स्टेबल विजय की जांघ में गोली लग गई। उसके बाद दोनों काॅन्स्टेबल को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाश कालू भड़क और हरिओम को दबोच लिया। उनके पास से हथियार भी जब्त किए गए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---