Rajasthan Crime: राजस्थान के बालोतरा जिले में एक शख्स शराब के नशे में हैवान बन गया। जैसे ही शराब पीकर घर के अंदर आया, पत्नी ने टोक दिया। जिसके बाद कहासुनी हो गई। शराबी ने इस बात पर पत्नी की जमकर पिटाई की। इसके बाद मासूम बच्चों पर हमला कर दिया। जिसके कारण 10 माह के बच्चे की मौत हो गई। वहीं, 2 साल के बच्चे की आंतें बाहर आ गईं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पड़ोसियों ने चीख पुकार के बाद बीचबचाव किया। हैवान लात-घूंसे बरसाता रहा, बच्चे चीखते रहे। लेकिन उसने जरा सा भी रहम नहीं किया। 2 साल के बच्चे को जोधपुर के MDM रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। आरोपी को Rajasthan पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार रात साढ़े 12 बजे आरोपी ने कांड किया।
यह भी पढ़ें:हैवान बनी सौतन! दूध में जहर देकर बच्चियों को उतारा मौत के घाट, लव मैरिज कर चुका पिता भी कांड में शामिल
बालोतरा के एसएचओ ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि आरोपी सिनेमा हॉल के पीछे बागरी बस्ती का रहने वाला 30 वर्षीय सूरज है। जिसने पहले अपनी 25 साल की पत्नी पार्वती को पीटा। पत्नी किसी तरह बचकर अपने पड़ोस में रहने वाले भाई को बुलाने गई थी। तभी आरोपी ने दो साल के बेटे कमल और 10 महीने के आकाश को पीटना शुरू कर दिया। वह लात-घूंसे मासूमों पर बरसाता रहा। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भागे-भागे आए और आरोपी को काबू किया।