TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

सीकर में बाबा खाटूश्याम जी का लक्खी मेला शुरू, 30-35 लाख लोग करेंगे दर्शन

Sikar: राजस्थान के सीकर स्थित खाटूश्याम जी का मेला आज से शुरू हो गया है। मंगलवार शाम 5 बजे से मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया था। बाबा का दरबार 24 घंटे खुला रहेगा। बाबा के दरबार में दर्शन के लिए अलग-अलग राज्यों से लोग यहां पहुंचेंगे। घुड़सवार पुलिस की गई तैनात मेले के […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 22, 2023 16:25
Share :

Sikar: राजस्थान के सीकर स्थित खाटूश्याम जी का मेला आज से शुरू हो गया है। मंगलवार शाम 5 बजे से मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया था। बाबा का दरबार 24 घंटे खुला रहेगा। बाबा के दरबार में दर्शन के लिए अलग-अलग राज्यों से लोग यहां पहुंचेंगे।

घुड़सवार पुलिस की गई तैनात

मेले के पहले दिन बुधवार सुबह भक्तों ने बाबा की झांकी के दर्शन किए। राजस्थान सरकार में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास पहले दिन दर्शन के लिए पहुंचे। बता दें कि इस बार मंदिर समिति ने दर्शन व्यवस्था को लेकर कई बदलाव किए है। भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए पहली बार घुड़सवार पुलिस भी तैनात की गई है।

मेरे खिलाफ षड्यंत्र करने वाले को बाबा भस्म कर देगा

दर्शन करने पहुंचे खाचरियावास ने कहा कि बाबा खाटू श्याम को भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में पूजा जाता है। आज मैं यहां दर्शन करने के लिए आया हूं। मेरे ऊपर भी कृपा होगी। जो मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं बाबा उन्हें भस्म कर देगा। मंत्री ने कहा कि अपराध कोई भी करें राजस्थान सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।

4 हजार पुलिसकर्मी किए गए तैनात

हर बार खाटू मेले में करीब 30 से 35 लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इस बार यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से खाटू कस्बे में 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इमरजेंसी रिस्पांस टीम और एसडीआरएफ के जवान भी शामिल है। इसके अलावा पूरे मेले की 12 से ज्यादा ड्रोन से निगरानी की जा रही है। जिससे कि यदि कहीं भीड़ का दबाव बढ़ता भी है तो उसे काबू में किया जा सकें।

First published on: Feb 22, 2023 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version