TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Alwar: सामजिक न्याय मंत्री ने किया राहत कैंपों का निरीक्षण, कहा- ‘आमजन के सपने हो रहे साकार’

Alwar: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में जनहित के लिए सकारात्मक भाव से निरन्तर कार्य कर रही है। मंत्री जूली ने शनिवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के साहोडी व परसा का बास में आयोजित महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन […]

Alwar: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में जनहित के लिए सकारात्मक भाव से निरन्तर कार्य कर रही है। मंत्री जूली ने शनिवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के साहोडी व परसा का बास में आयोजित महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन किया। उन्होंने महंगाई राहत कैम्प के लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि बचत, राहत, बढत व सुशासन को साकार करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में महंगाई राहत कैम्प संचालित करने का कदम उठाया गया है जिसमें आमजन को योजनाओं के माध्यम से लाभ मिलना शुरू हो गया है।

सीएम गहलोत ने किया अनुठा प्रयोग

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत प्रदान करने हेतु राज्य सरकार का एक सकारात्मक प्रयोग है जो देश में पहली बार मुख्यमंत्री गहलोत ने किया है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि आमजन को जागरूक कर इन राहत कैम्पों के तहत प्रमुख दस योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं का लाभ दिलवाएं।

इन विकास कार्यों की हुई घोषणा

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परसा का बास में चार कक्षा-कक्षों के निर्माण एवं ग्राम साहोडी में पंचायत भवन परिसर में टाईल लगवाने एवं सड़क बनवाने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर कैम्प की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। इस पर ग्रामीणों ने मंत्री जूली को अवगत कराया कि कैम्प में सभी व्यवस्थाएं अच्छी हैं व योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ पूर्ण पारदर्शिता के साथ आमजन का योजनाओं में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---