Agra Jaipur National Highway Road Accident : जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताया जा रहा है।
जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ये हादसा भरतपुर के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां पैंसेजर से भरी बस के एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे बक्त बस में 57 यात्री सवार थे। सभी लोग गुजरात के भावनगर से मथुरा-वृंदावन दर्शन करने के लिए जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर भरत जिले के लखनपुर थाना के हंतरा पुलिया के करीब बस से डीजल लीक होने लगा और बस खराब हो गई। इस बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने ने बस को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में अब तक 11 लोगों की जानें जा चुकी है। जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें- Aligarh AMU में पेट्रोल डालकर 10वीं के छात्र को जलाया, आरोपी छात्र निलंबितऔर पढ़िए –देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें