---विज्ञापन---

Rajasthan Weather Update: आठ सितंबर के बाद इन जगहों पर हो सकती है बारिश, अभी तो उमस ने कर रखा हाल-बेहाल

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की चाल सुस्त हो गई है। इसके चलते अब तापमान पर भी असर देखने को मिल रहा है। बारिश का दौर थमते ही राज्य के तापमान में वृद्धि होने लगी है। 2 दिन पहले जयपुर और आसपास की जगहों पर हल्की बूंदाबादी होने से आमजन को उमस से थोड़ी […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 4, 2022 15:09
Share :
Rajasthan weather update
Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की चाल सुस्त हो गई है। इसके चलते अब तापमान पर भी असर देखने को मिल रहा है। बारिश का दौर थमते ही राज्य के तापमान में वृद्धि होने लगी है। 2 दिन पहले जयपुर और आसपास की जगहों पर हल्की बूंदाबादी होने से आमजन को उमस से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर से धूप तेज होने से गर्मी बढ़ गई है।

राजधानी जयपुर में रविवार सुबह से ही तेज धूप और गर्मी का मौसम बना हुआ है। चिलचिलाती धूप में लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। गर्मी और उमस से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि 8 या फिर 9 सितंबर से एक बार फिर से मानसून प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा ओर इसके बाद फिर प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में इजाफा हो सकता है। साथ ही 11 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

मौसम विभाग जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़, बारां, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के पूरे हिस्से में बारिश होगी। जबकि जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश का दौर चलेगा। हालांकि बीकानेर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर में अब बारिश का दौर कमजोर रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक स्थानीय मौसमी गतिविधि की वजह से मेघ मेहरबान होंगे। बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनने से आठ सितंबर के बाद से अधिकांश स्थानों पर औसत से अधिक बारिश दर्ज होगी। बारिश का दौर शुरू होने के बाद आखिरी पखवाड़े में तापमान सामान्य से कम दर्ज होने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Sep 04, 2022 03:09 PM
संबंधित खबरें