Rajasthan: अब इस गांव में नेताओं को नहीं मिलेगा प्रवेश, लगाया नो एंट्री का बोर्ड
Leaders will not get entry in this village
जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ के इस गाँव में मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा है। मामला अलवर जिले की विधानसभा क्षेत्र राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ में पिनान से चिमराली तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने से जुड़ा है। वाल क्षेत्र के लोगों ने आने वाले दिनों में चुनाव के बहिष्कार का भी निर्णय लिया है।
जानकारी मिलने पर अलवर सांसद महंत बालकनाथ योगी ने केंद्रीय ग्राणीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखकर पीएम ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत बनाई गई सड़क का नवीनीकरण कार्य कराने का अनुरोध किया है।
अलवर सांसद बालकनाथ योगी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण का नवीनीकरण कराने का अनुरोध किया है। राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र सांसद बालकनाथ के ही संसदीय क्षेत्र में आता है। इसलिए सांसद ने विरोध थामने के लिए केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद भी सड़क का नवीनीकरण नहीं किया गया है। इससे परेशानी होती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.