Rajasthan: चुनावी रंजिश के चलते पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या, बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में घेरकर पीटा
Former student union president Rakesh Jhajharia murdered
झुंझुनूं: राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर झुंझुनू जिले से सामने आ रही है। झुंझुनू में सेठ मोतीलाल कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की बदमाशों ने हत्या कर दी। राकेश अपने एक साथी के साथ केहरपुरा से भड़ौंदा खुर्द की ओर आ रहे थे, तभी एक कैंपर गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। उसके बाद हमलावरों ने उन्हें गाड़ी से उतारकर सरियों से पीटा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाकर बदमाशों की तलाश में जुट गई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की गाड़ी को बदमाशों ने टक्कर मारी। हमले को भांपकर राकेश झाझड़िया ने गाड़ी भगानी चाही लेकिन एक दूसरी कैंपर ने भी राकेश की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। उसके बाद बदमाशों ने उन्हें गाड़ी से उतारकर सरियों से बुरी तरह पीटा। साथ ही उनके साथी के साथ भी मारपीट की। उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है। वहीं मौके पर मौजूद परिजनों और राकेश के समर्थकों ने कहा है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी होगी वो लोग शव नहीं उठाएंगे। अब खबर आ रही है कि परिजनों का और प्रशासन का शव को उठाने को लेकर समझौता हो गया है। समझौते की अनुसार पुलिस का कहना है की आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
पुलिस के मुताबिक भड़ौदा खुर्द निवासी 28 साल के राकेश पुत्र महेंद्र झाझड़िया शाम को अपने साथी संजीव झाझड़िया के साथ कार से घर जा रहे थे। तभी सामने से कैंपर में आए युवकों ने उनकी कार को टक्कर मारकर रुकवाया और नीचे उताकर सरियों एवं लोहे के पाइपों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
गंभीर घायल राकेश को समीप के बीडीके अस्पताल लाया गया। जहां कुछ समय बाद उनकी जान चली गई। सूचना पर राकेश के पिता व भाई, तोगड़ा सरपंच संजीवकुमार, अजीत भांबू, विश्वेंद्र लालपुरिया, पंकज गुर्जर आदि पहुंचे। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.