Rajasthan: नागौर में जमीनी विवाद के चलते गाड़ी से कुचलकर 3 लोगों की हत्या, जानें पूरा मामला
नागौर में जमीनी विवाद के चलते 3 लोगों की हत्या
नागौर: गैंगवार में गैंगस्टर संदीप शेट्टी की दिनदहाड़े सरेराह हत्या की वारदात के दो दिन बाद ही नागौर जिले में एक और दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नागौर जिले के खींवसर के कुड़छी गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। खींवसर उपखंड क्षेत्र के कुड़छी गांव में जमीनी विवाद को लेकर कल देर शाम हुए इस झगड़े में गाड़ी से 4 लोगो को कुचल दिया, जिसमें 3 की मौत हो गई। जबकि 1 गंभीर रुप से घायल हो गया है। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
अभी पढ़ें – गुलाम नबी आजाद आज कर सकते हैं अपनी पार्टी के नाम की घोषणा
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार वारदात खींवसर इलाके में कुड़छी-इसरनावडा सड़क मार्ग पर बुधवार शाम करीब सात बजे हुई।
वहां पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने खेत की मेड़ पर काम कर रही महिलाओं और पुरुषों पर गाड़ी चढ़ाकर उनको कुचल दिया। परिजन घायलों को खींवसर सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां पर डॉक्टर्स ने दो को मृत घोषित कर दिया। दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया। उनमें से एक घायल की जोधपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर खींवसर पुलिस अस्पताल पहुंची है। हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने बताया कि मृतक मन्नीराम पुत्र भगवाना राम बावरी, पूजा पत्नी पूर्ण बावरी के शव खींवसर की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। वहीं गंभीर घायल मुकेश पुत्र मन्नीराम बावरी व गेकु देवी पत्नी भगवाना राम को जोधपुर रेफर किया गया था।
अभी पढ़ें – सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले लालू यादव, ‘BJP को हटाना है, देश को बचाना है’
इसके बाद जोधपुर में गम्भीर घायल मुकेश की मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस मामले में अभी तक परिजनों की तरफ से कोई रिपोर्ट नही दी गई है। देर रात मौके पर डिप्टी विनोद कुमार सीपा पहुंचे और मामले की जानकारी ली है।
वहीं, इस मामले को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी कहा कि नागौर जिले के खींवसर थाना क्षेत्र में बावरी समाज के दो लोगों की गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर देना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। वहीं, सांसद ने उक्त मामले में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज के लिए भी प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया है।
अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.