जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री के पद को लेकर मुख्यंमत्री निवास पर बुलाई गयी विधायक दल की बैठक में नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है। इस बैठक में भाग लेने के लिए सचिन पायलट भी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच चुके हैं। वहीं कुछ विधायक पहले से ही मुख्यमंत्री निवास पहुंच चुके हैं।
अभी पढ़ें - गुलाम नबी आजाद आज कर सकते हैं अपनी पार्टी के नाम की घोषणा
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन, मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मुख्यमंत्री निवास पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में बैठक में शामिल होने वाले अन्य विधायक भी आने वाले हैं। जिसके बाद विधायक दल की बैठक शुरू होगी।
अभी पढ़ें - बिहार के कृषि मंत्री बोले- मेरे विभाग के अधिकारी चोर, दिख जाए तो जूते से मारो
बता दें कि मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक को लेकर पहले 7 बजे का समय निर्धारित था। इसे बाद में बढ़ाकर 7.30 और फिर उसके बाद रात 8 बजे किया गया। लेकिन अभी तक औपचारिक रूप से विधायक दल की बैठक शुरू नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए अभी कुछ विधायक पहुंचे हैं। इनमें पायलट कैंप के विधायकों के साथ ही दिव्या मदेरणा, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा और बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक शामिल हैं।
अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें