TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Rajasthan Budget 2023: गलत बजट भाषण पढ़ने के बाद एक्शन में सरकार, मुख्य सचिव उषा शर्मा को सीएम ने किया तलब

Rajasthan Budget 2023: सीएम अशोक गहलोत द्वारा पुराना बजट पढ़ने पर सरकार एक्शन मोड पर दिखाई दे रही है। पूरे घटनाक्रम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहद नाराज है। सीएम ने इसे लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा को तलब किया। वित्त विभाग के अफसरों को तलब करने की सूचना है। स्पीकर बोले-जो कुछ हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था […]

Rajasthan Budget 2023: सीएम अशोक गहलोत द्वारा पुराना बजट पढ़ने पर सरकार एक्शन मोड पर दिखाई दे रही है। पूरे घटनाक्रम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहद नाराज है। सीएम ने इसे लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा को तलब किया। वित्त विभाग के अफसरों को तलब करने की सूचना है।

स्पीकर बोले-जो कुछ हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था

आधे घंटे तक विपक्ष के हंगामे के कारण कार्रवाई फिर से शुरू हुई। इस दौरान भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि जो कुछ हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था। सीपी जोशी ने कहा कि सीएम गहलोत ने जो भाषण पढ़ा उसमें अगर कुछ गलत था तो वो आप कह सकते है। उन्होंने कहा कि जब मैं खड़ा था उसका आपने सम्मान नहीं किया।

बीजेपी ने साधा निशाना

बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार पर निशाना साधा। कटारिया ने निशाना साधते हुए कहा कि बजट का तय समय और आधार होता है, लेकिन मुख्यमंत्री ने जो पढ़ा वो बजट नहीं था। इस बजट का कोई औचित्य नहीं है। वहीं राजेंद्र राठौड़ ने ग्रीन बुक का हवाला देते हुए कहा कि नियम प्रक्रिया में साफ लिखा है कि राज्यपाल की अनुमति से बजट पेश किया जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---