TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Rajasthan: भारत-पाक सीमा पर BSF ने पकड़ी नशे की खेप, 25 KG डोडा-पोस्त के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सीमावर्ती जिले बीकानेर से सामने आ रही है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक से BSF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त की बड़ी खेप पकड़ी है। खाजूवाला के नजदीक से 25 KG डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। BSF 114 वीं वाहिनी […]

BSF caught a consignment of drugs
जयपुर: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सीमावर्ती जिले बीकानेर से सामने आ रही है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक से BSF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त की बड़ी खेप पकड़ी है। खाजूवाला के नजदीक से 25 KG डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। BSF 114 वीं वाहिनी ने कार्रवाई करते हुए एक कार को जप्त किया था। जपत कार में आनन्दगढ निवासी 25 वर्षीय पृथ्वीराज बिश्नोई को डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। सीमा सुरक्षा बल की यह कार्रवाई 114 वीं वाहिनी कमांडेड महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हुई। उन्होंने इस कार्रवाई को खाजूवाला के 33KJD के पास नाकाबंदी करवा के अंजाम दिया है। इसके बाद बीएसएफ ने आरोपी को एनसीबी के सुपुर्द कर दिया गया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि नशे की लत और अफीम की तस्करी के लिए राजस्थान के इस इलाके को फिल्म 'उड़ता पंजाब' की तर्ज पर 'उड़ता मारवाड़' कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा। दरअसल, यहां परम्परागत तौर पर समाज में अफीम, डोडा पोस्त के सेवन की परिपाटी अब लत बन चुकी है। सरकार इसके लिए लंबे समय से नशामुक्ति अभियान चला रही है, नशामुक्ति शिवर लगाए जाते हैं, स्कूलों में नशामुक्ति की शपथ दिलाई जाती है लेकिन फिर भी युवा-बुजुर्ग सब नशे की गिरफ्त में जकड़ते जा रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.