Vigilance Team Raid At Akali Leader House: पंजाब के अकाली के वरिष्ठ नेता जरनैल सिंह वाहद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जरनैल सिंह वाहद के होशियारपुर रोड स्थित घर पर शनिवार को विजिलेंस ब्यूरो ने रेड मारी है। वहीं बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम ने जरनैल सिंह वाहद को उनके परिवार सहित अपने साथ ले गई है। हालांकि, उन लोगों को कहा ले जाया गया है इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
मालूम हो कि, इससे पहले भी अकाली नेता काका के लुधियाना घर पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की थी। पिछले 3 दिन से अकाली नेता के घर इनकम टैक्स की रेड चल रही है। हालांकि, इस दौरान अकाली नेता काका की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी।