Chandigarh News: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की सुरक्षा में तैनात कर्मी और चंडीगढ़ पुलिस के बीच हुई धक्कामुक्की का मामला डीजीपी के पास पहुंच गया है। रवनीत बिट्टू ने उनको लिखित शिकायत देकर चंडीगढ़ पुलिस के एसपी उदयपाल समेत दो सब इंस्पेक्टरों के खिलाफ बदसलूकी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। अपनी शिकायत के साथ उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी डीजीपी को भेजा है। इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ बिट्टू ने सख्त से सख्त एक्शन लेने की मांग की है। बता दें कि बुधवार को चंडीगढ़ में पंजाब सीएम हाउस के बाहर काफी हंगामा हुआ था। केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है।
यह भी पढ़ें:गाजियाबाद में दोस्त की हत्या, नमक छिड़क 8 फीट गहरे गड्ढे में दबाया शव; एक गलती ने खोल दिया राज
उनके सुरक्षा दस्ते में शामिल कर्मचारियों और चंडीगढ़ पुलिस के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली थी। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। बता दें कि रवनीत बिट्टू बीजेपी वर्करों के खिलाफ कथित तौर पर दर्ज हो रहे फर्जी मामलों की शिकायत लेकर सीएम भगवंत मान से मिलने के लिए उनके आवास पर गए थे। इस दौरान बिट्टू को चंडीगढ़ पुलिस ने रोक दिया था। उनकी सिक्योरिटी में तैनात कर्मियों और चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्रोटोकॉल तोड़ने और काम में बाधा डालने के आरोप लगाए थे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान करने के आरोप
चंडीगढ़ पुलिस के कर्मियों ने बिट्टू को मान के आवास के अंदर नहीं जाने दिया। इस दौरान पुलिस ने बिट्टू के एक सिक्योरिटी गार्ड को भी गाड़ी से नीचे उतारने का प्रयास किया। चंडीगढ़ पुलिस ने जब बिट्टू की गाड़ी घेरी तो उन्होंने पैदल सीएम हाउस में जाने की कोशिश की। बिट्टू ने शिकायत देकर अब खुद के साथ हाथापाई करने के आरोप भी लगाए हैं। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि बिट्टू दोनों पक्षों को शांत करवाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:New Delhi Stampede Case: ‘अतिरिक्त टिकट क्यों बेचे जा रहे…’, नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ मामले में हाई कोर्ट ने उठाए ये सवाल
चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर नरेंद्र पटियाल ने भी बीचबचाव की कोशिश की थी, लेकिन मामला शांत नहीं हो पाया। मान के सुरक्षा कर्मियों के अनुसार हर किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। रवनीत बिट्टू ने आरोप लगाया कि मान सरकार बीजेपी के वर्करों को परेशान कर रही है।