TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘भारत में दूसरी समस्याओं पर होनी चाहिए बात…’, सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर क्या-क्या बोले चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर विवाद पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में दूसरी समस्याओं पर बात होनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान। (File Photo)
देशभर में इन दिनों सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर काफी बवाल हो रहा है। इस मामले को लेकर मुस्लिम संगठनों द्वारा लगातार जमकर विरोध जताया जा रहा है। इतना ही नहीं, कई संगठन तो सड़कों पर उतर गए हैं। वहीं, कई राजनीतिक पार्टियां अपने बयान के साथ इस मुद्दे को और हवा दे रही हैं। बीते दिन ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वक्फ संशोधन बिल लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला था। वहीं, अब उन्होंने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर विवाद पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में दूसरी समस्याओं पर बात होनी चाहिए।

'सब फालतू की बातें हैं'

इसके बाद जब चिराग पासवान से पूछा गया कि नवरात्र और सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर जो विवाद हो रहा है, उसे वह इस तरह से देखते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल, यह सब फालतू की बातें हैं। इन बातों पर कोई चर्चा होनी ही नहीं चाहिए। सभी धर्म का अपना-अपना सम्मान है, सभी लोग अपने-अपने तरीके से भगवान को याद करते हैं। भारत में बहुत सारी ऐसी समस्याएं हैं, जिन पर विचार होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  बिहार में अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन; 10 साल बाद गोपालगंज पहुंचे गृह मंत्री

वक्फ बिल पर क्या बोले चिराग पासवान?

जब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मीडिया ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि इसके लिए एक जवान पार्लियामेंट्री कमेटी बनी थी। कमेटी में सभी लोगों ने अपनी बात रखी और बात रखने के बाद हमने कहा था कि हम इसका समर्थन करेंगे। लेकिन अब जब पूरा मामला लोकसभा में पहली बार पढ़ा जाएगा, तो इस पूरे मामले में पार्टी को जो कुछ भी कहना होगा, वह उसी दिन लोकसभा में कहेगी।


Topics:

---विज्ञापन---