TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

हाई कोर्ट के पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल की पत्नी की हत्या, लूट-पाट के बाद हत्या की आशंका

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल, कृष्ण कुमार गोयल की पत्नी अशोक गोयल की मोहाली के फेज 5 स्थित उनके घर पर हत्या कर दी गई. सूत्रों के अनुसार, महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है.

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल, कृष्ण कुमार गोयल की पत्नी अशोक गोयल की मोहाली के फेज 5 स्थित उनके घर पर हत्या कर दी गई. सूत्रों के अनुसार, महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, महिला का शव घर में मिला है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस को वह घर में बंधी हुई मिलीं थीं.

---विज्ञापन---

मिली जानकारी के अनुसार, फेज-5 में सुबह उनके घर काम करने वाली महिला ने शव को देखा. गोयल के घर में काम करने वाले नाैकर को कुर्सी से बांधा गया था. महिला का गला घोंटा गया है. पुलिस के अनुसार, लूट के इरादे से हत्या की गई है. लुटेरे नौकर को बांधकर गहने कैश लूटकर फरार हो गए हैं. कृष्ण कुमार गोयल इस समय मस्कट अपनी बेटी के पास गए हुए हैं. पुलिस ने नौकर की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. 

---विज्ञापन---

नौकर का नाम नीरज बताया जा रहा है. उसकी उम्र 25 साल है और वह 9 साल से गोयल परिवार के यहां काम कर रहा था. पुलिस इस एंगल पर भी काम कर रही है कि लुटेरों ने महिला की हत्या की और नौकर को छोड़ गए जबकि नौकर से उन्हें खतरा ज्यादा था.

खबर अपडेट की जा रही है...


Topics:

---विज्ञापन---