TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

पंजाब पुलिस ने 12 किलो चिट्टे के साथ 3 को धरा; Pak तस्करों के संपर्क में थे आरोपी

अमृतसर: अंतरराष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे अमृतसर जिले में गुरुवार को पंजाब पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर इनसे 12 किलो हेरोइन बरामद की है। फिलहाल इस मामले में प्राथमिक अपराध दर्ज करते हुए इनके आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। हालांकि सूत्रों का […]

अमृतसर: अंतरराष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे अमृतसर जिले में गुरुवार को पंजाब पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर इनसे 12 किलो हेरोइन बरामद की है। फिलहाल इस मामले में प्राथमिक अपराध दर्ज करते हुए इनके आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। हालांकि सूत्रों का दावा है कि आरोपी पाकिस्तानी नशा तस्करों के संपर्क में थे।

यह भी पढ़ें

बरनाला में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़; बंबीहा ग्रुप, अर्श डल्ला गैंग और सुक्खा दुन्नेका गैंग के 4 बदमाश काबू

गुरुवार को एक ट्वीट के जरिये पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP Punjab) गौरव यादव ने जानकारी दी कि एक खुफिया सूचना के आधार पर एक ऑपरेशन में अमृतसर पुलिस ने 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है और नशा तस्करी के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक की मानें तो पकड़े गए तीनों आरोपी पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में हैं और कार्रवाई के वक्त ये नशे की इस खेप को आगे पहुंचाने की फिराक में थे। NDPS के तहत एफआइआर दर्ज लोपोके पुलिस स्टेशन में नारकोटिक-ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। एक अन्य ट्वीट में डीजीपी ने कहा, 'पंजाब पुलिस सीएम भगवंत मान के दृष्टिकोण के अनुसार हमारे राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मामले में आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है'।


Topics:

---विज्ञापन---