TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

पंजाब में नॉर्थ इंडिया के सबसे बड़े हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, लॉरेंस बिश्नोई से निकला कनेक्शन

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि उसने उत्तर भारत में सबसे बड़े हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। तस्कर हरियाणा और पंजाब राज्य में हथियारों की सप्लाई करते थे। पंजाब पुलिस का दावा है कि बंबीहा और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े कुल 4 प्रमुख गैंगस्टरों की पहचान की गई और […]

Punjab Police

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि उसने उत्तर भारत में सबसे बड़े हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। तस्कर हरियाणा और पंजाब राज्य में हथियारों की सप्लाई करते थे। पंजाब पुलिस का दावा है कि बंबीहा और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े कुल 4 प्रमुख गैंगस्टरों की पहचान की गई और 5 अन्य को गिरफ्तार किया गया। 24 अवैध हथियार और 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

डीजीपी ने बताया कि एसएएस नगर पुलिस की CIA यूनिट ने उत्तर भारत के सबसे बड़े हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया। हथियार तस्कर पंजाब और हरियाणा में हथियारों की आपूर्ति करते थे। बंबीहा और लॉरेंस गिरोह के 4 प्रमुख गैंगस्टरों की पहचान की गई। 5 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

मेरठ का विक्की ठाकुर सरगना

पंजाब पुलिस ने बताया कि इस रैकेट का सरगना उत्तर प्रदेश के मेरठ का विक्रांत उर्फ ​​विक्की ठाकुर है। वह बड़े गिरोहों को हथियार सप्लाई करता था।

पंजाब पुलिस ने कहा कि वे मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार अवैध हथियारों के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी में हिम्मत नहीं, बिहार के भाजपा प्रवक्ता का बड़ा दावा, चौराहों पर अपने इस्तीफे की लगाई होर्डिंग

(Alpraolam)


Topics:

---विज्ञापन---