TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

सट्टा कारोबारी की पार्टी में नाचे पुलिस वाले; अब विभाग ने नचाया, DSP समेत 5 लाइन हाजिर

Viral Video, अमृतसर: एक पार्टी के वायरल वीडियो की वजह से दो DSP समेत 5 पुलिसकर्मियों का तबादला हो गया। दरअसल, वीडियो में ये 5 पुलिस वालें अमृतसर के सट्टा कारोबारी की पार्टी में उसके साथ नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पार्टी का ये वीडियो खूब वायरल हुआ। इसके बाद डीजीपी ने […]

Viral Video, अमृतसर: एक पार्टी के वायरल वीडियो की वजह से दो DSP समेत 5 पुलिसकर्मियों का तबादला हो गया। दरअसल, वीडियो में ये 5 पुलिस वालें अमृतसर के सट्टा कारोबारी की पार्टी में उसके साथ नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पार्टी का ये वीडियो खूब वायरल हुआ। इसके बाद डीजीपी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए पार्टी में शामिल हुए पांचों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

क्या था वायरल वीडियो में?

बताया जा रहा है कि ये वीडियो 7 अगस्त को हुई पावन वाल्मीकि तीर्थ एक्शन कमेटी के चेयरमैन के बर्थडे पार्टी का है। वीडियो ये पांचों पुलिसकर्मी के साथ कमल कुमार बोरी में डांस कर रहा था। बता दें कि बोरी पर हत्या की कोशिश, NDPS एक्ट, और जुआ के कई मालले दर्ज हैं।

ऐसे मामले ने पकड़ा तूल

वीडियों में थाना सदर के प्रभारी गुरविंदर सिंह, थाना बी डिवीजन के प्रभारी हरिंदर सिंह, पुलिस कंट्रोल रूम के इंचार्ज इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह, थाना एयरोपर्ट के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कल्याण और इंस्पेक्टर में नीरज कुमार शामिल थे। वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ ली। जिसके बाद पुलिस कमिशनर ने इन सभी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया। यह भी पढ़ें: पंजाब के कई शहर और कस्बे जल्द बनेंगे स्मार्ट सिटी, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इन प्रोजेक्ट्स पर लगाई मुहर

डीएसपी का तबादला

डीजीपी ने पार्टी में शामिल डीसीपी संजीव कुमार का तबादला मानसा में कर दिया। वहीं, डीएसपी प्रवेश चोपड़ा का तबादला बठिंडा किया है।


Topics: