Viral Video, अमृतसर: एक पार्टी के वायरल वीडियो की वजह से दो DSP समेत 5 पुलिसकर्मियों का तबादला हो गया। दरअसल, वीडियो में ये 5 पुलिस वालें अमृतसर के सट्टा कारोबारी की पार्टी में उसके साथ नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पार्टी का ये वीडियो खूब वायरल हुआ। इसके बाद डीजीपी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए पार्टी में शामिल हुए पांचों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
क्या था वायरल वीडियो में?
बताया जा रहा है कि ये वीडियो 7 अगस्त को हुई पावन वाल्मीकि तीर्थ एक्शन कमेटी के चेयरमैन के बर्थडे पार्टी का है। वीडियो ये पांचों पुलिसकर्मी के साथ कमल कुमार बोरी में डांस कर रहा था। बता दें कि बोरी पर हत्या की कोशिश, NDPS एक्ट, और जुआ के कई मालले दर्ज हैं।