Punjab News: पंजाब की पठानकोट पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। कई संगीन मुकदमों में वांछित एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर के पास से पुलिस ने जिगाना पिस्टल भी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज हैं।
कुख्यात जग्गू और सुख पेखरीवाल से हैं संपर्क
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार गैंगस्टर की पहचान हरजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि गैंगस्टर हरजीत सिंह के कुख्यात जग्गू भगवानपोरिया और सुख पेखरीवाल गिरोह के सक्रिय सदस्यों के साथ संपर्क का पता चला है।