TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Punjab News: काउंसिल ने मानी वित्त मंत्री की अपील, पेंसिल-शार्पनर पर घटा जीएसटी

चंडीगढ़: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पेंसिल शार्पनरों पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटा कर 12 प्रतिशत करने पर जीएसटी काउंसिल का धन्यवाद दिया है। शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों संबंधी मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 49वीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग हुई। विद्यार्थियों और उनके […]

पंजाब वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा
चंडीगढ़: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पेंसिल शार्पनरों पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटा कर 12 प्रतिशत करने पर जीएसटी काउंसिल का धन्यवाद दिया है। शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों संबंधी मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 49वीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग हुई।

विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को कुछ राहत मिलेगी

मीटिंग में हिस्सा लेते हुए सरदार हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस फ़ैसले से विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को कुछ राहत मिलेगी। बता दें कि चीमा ने 17 दिसंबर को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा जीएसटी काउंसिल की 48वीं मीटिंग में हिस्सा लेते हुए पेंसिल शार्पनरों पर जीएसटी 12 प्रतिशत की मौजूदा स्लैब की बजाय 18 प्रतिशत पर विचार करने के प्रस्ताव का विरोध किया था।

ठोस और निरंतर प्रयास से संभव हो सका

पंजाब के वित्त मंत्री ने जून 2022 के समूचे बकाया जीएसटी मुआवज़े को क्लीयर करने के फ़ैसले के लिये भी जीएसटी काउंसिल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से किए ठोस और निरंतर प्रयास से संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि इस फ़ैसले से राज्य को जून 2022 के लिए बकाया जीएसटी मुआवज़े के तौर पर 995 करोड़ रुपए प्राप्त करने में मदद मिलेगी।


Topics:

---विज्ञापन---