गंजापन आज के समय में एक आम समस्या हो गई है, जिससे अधिकतर लोग जूझ रहे हैं। हर कोई चाहता है कि उसके सिर पर घने और लहराते बाल हों। जरा सोचिए कि कोई ऐसी ही चाहत रखे एक चमत्कारी कैंप में जाए, लेकिन लहराते बालों के चक्कर में जलती हुई आंखों की वजह से पहुंच गए अस्पताल के बेड पर। ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है बल्कि एक रियल घटना है जो पंजाब के संगरूर में हुई है। गंजेपन से परेशान लोगों के लिए एक कैंप लगाया गया जिसमें दावा किया गया कि कुछ दिनों में ही गंजेपन से निजात मिल जाएगी और सिर पर बाल लहराने लगेंगे। बालों के इलाज के चक्कर में आंखें हो गईं खराब और पहुंच गए अस्पताल। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
चमत्कारी कैंप में पहुंचे सैकड़ों लोग
पंजाब के संगरूर से खबर आई है कि वहां एक चमत्कारी कैंप लगा था, जिसमें गंजेपन का इलाज हो रहा था। सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पहुंचे और इलाज करवाने के लिए लाइन में दिखे। कैंप में दावा किया गया था कि इलाज के बाद बालों का झड़ना बंद हो जाएगा और नए बाल भी उगने लगेंगे। इस चाहत में लोगों ने पंजाब के काली मंदिर के पास लगे कैंप में जाना शुरू किया और देखते ही देखते सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कहां हुई घर में घुसकर दिनदहाड़े लूट? दंपती को बनाया बंधक
दवा लगाते ही जलने लगी आंखें
लोगों ने जैसे ही दवा अपने सिर पर लगवाई तो उनकी आंखों में तेज जलन होने लगी। हालत खराब होने पर तुरंत लोगों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, करीब 65 लोगों को इस तरह की समस्या हुई और वो चमत्कारी कैंप से पहुंच गए अस्पताल।
चमत्कारी कैंप के डॉक्टरों पर पुलिस का शिकंजा
जैसे ही इस खबर की जानकारी पुलिस को मिली तो वो मौके पर पहुंच गई। उन्होंने चमत्कारी कैंप के डॉक्टर तजिंदर पाल और अमनदीप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। वहीं सिविल अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि 65 से ज्यादा लोग आंखों में जलन और सूजन की शिकायत को लेकर अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में 9 साल की नौकरी, फिर भी इंडिया में जॉब पाने में दिक्कत! जानें क्यों