पटियाला: नाभा रोड स्थित भाखड़ा नहर में एक स्कूबा चालक को करीब 25 किलो वजनी बम जैसी वस्तु मिली है। इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। नहर में ऐसी और भी वस्तुएं हो सकती हैं। इस बारे में पुलिस नहर में छानबीन में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक मौके पर दमकल विभाग, गोताघोर व हथियारों के एक्सपर्ट बुलाए गए हैं। तोप के गोले की तरह दिखने वाली यह चीज क्या है और कब से पानी के नीचे है इसका पता लगाया जा रहा है। कहीं इसे छिपाने के लिए पानी में तो नहीं डाला था। इसे यहां तक कौन लेकर आया पुलिस इन सभी सवालों का जवाब तलाश रही है।
और पढ़िए – MP News: भोपाल के योद्धाओं को सम्मानित किया गया, कोविड लहरों में जमीनी स्तर पर किया था काम
बता दें सिद्घू मूसेवाला के मर्डर के बाद पंजाब सरकार यहां गन कल्चर व आतंकवादी ताकतों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। जिससे आशंका है कि कोई पकड़े जाने के डर से इसे नहर में फेंक गया। घटना के बाद घटनास्थल के आसपास पुलिस टीम तैनात है। इलाके के लोगों में डर व सदमें का माहौल है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें