TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Punjab: केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मानी सीएम मान की मांग, जालंधर-होशियारपुर रोड का काम पूरा करने का दिया भरोसा

अमित पांडे, नई दिल्लीः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को जालंधर-होशियारपुर रोड और आदमपुर फ्लाई-ओवर का काम पूरा करने के लिए दख़ल देने की मांग की। मुख्यमंत्री ने जालंधर से लोक सभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू के साथ नितिन गडकरी से उनके दिल्ली स्थित निवास […]

अमित पांडे, नई दिल्लीः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को जालंधर-होशियारपुर रोड और आदमपुर फ्लाई-ओवर का काम पूरा करने के लिए दख़ल देने की मांग की। मुख्यमंत्री ने जालंधर से लोक सभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू के साथ नितिन गडकरी से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने गडकरी को उन सभी प्रोजेक्ट से अवगत करवाया, जो लम्बे समय से पैंडिंग है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसको जल्दी से जल्दी पूरा किया जाना चाहिए। इस मांग को स्वीकृत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने भगवंत मान को आश्वासन दिया कि इस प्रोजेक्ट को जल्दी ही पूरा कर लिया जायेगा और वह काम की प्रगति पर ख़ुद निगरानी करेंगे।

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे के निर्माण का लिया जायजा

इस दौरान मुख्यमंत्री और गडकरी ने दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे के निर्माण का भी जायज़ा लिया। दोनों नेताओं ने इस प्रोजेक्ट पर काम में तेज़ी लाने पर सहमति व्यक्त की। जो सूबे की आर्थिक स्थिति के लिए बड़ा लाभदायक साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह राजमार्ग माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थान पर माथा टेकने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया करवाएगा और इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़़ावा मिलेगा।

सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन करेगी सरकार

मुख्यमंत्री ने गडकरी को यह भी बताया कि सूबे में सरकार सड़क हादसों के कारण होने वाली मौतों को रोकने के लिए जल्दी ही सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन करने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह समर्पित फोर्स जहां सड़क हादसों को रोकने में मदद करेगी, वहीं सूबे में कीमती जिंदगियों को बचाया जा सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने भगवंत मान के इस अलग प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि इस विलक्षण कदम के साथ सडक़ हादसों में होने वाली मौतों को रोकने में मदद मिलेगी।

टोल प्लाजा में खुली लूट रोकना समय की जरूरत

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के पास टोल प्लाजा कर्मचारियों की तरफ से की जा रही धक्केशाही के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सार्वजनिक हितों में इनको कंट्रोल किया जाना चाहिए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अपील की कि लोगों के हितों को सबसे अधिक महत्व दिया जाना चाहिए और टोल प्लाजा पर लोगों से कोई भी रकम वसूलने की छुट नहीं दी जानी चाहिए। भगवंत मान ने कहा कि लोगों के पैसों की खुली लूट को रोकना समय की ज़रूरत है।


Topics:

---विज्ञापन---