Fire In Handia Bazar Barnala: पंजाब के बरनाला में हंडिया बाजार के एक तीसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार के घर में अचानक धमाका हुआ और धमाके के साथ ही पूरे घर में आग फैल गई। इस धमाके के साथ शहर के आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और फिर दमकल गाड़ियों ने आग पर बड़ी ही मशक्कत के बाद काबू पाया। इस आग में परिवार को सुरक्षित दूसरी मंजिल से बाहर निकाला गया, लेकिन आग की चपेट में आने से लाखों रुपये के गर्म कपड़े जलकर राख हो गए। इस आग पर काबू पाने के लिए आस पड़ोस और शहर वासियों ने दमकल गाड़ी के अधिकारियों का सहयोग किया और परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया।