TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पंजाब के आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा बोले-‘पंजाब का पेंशन मॉडल देश के लिए मिसाल’

चंडीगढ़: पंजाब के आबकारी और टैक्सेशन मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने गुरुवार को कहा कि पेंशन स्कीम लागू करने के लिए सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्टैंडर्ड आपरेटिंग सिस्टम तैयार करने के लिए सरकार ऐसा शानदार पेंशन मॉडल पेश करेगी जिसको अन्य राज्यों की सरकारें भी लागू करेंगी। पेंशन स्कीम पर […]

harpal singh cheema
चंडीगढ़: पंजाब के आबकारी और टैक्सेशन मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने गुरुवार को कहा कि पेंशन स्कीम लागू करने के लिए सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्टैंडर्ड आपरेटिंग सिस्टम तैयार करने के लिए सरकार ऐसा शानदार पेंशन मॉडल पेश करेगी जिसको अन्य राज्यों की सरकारें भी लागू करेंगी।

पेंशन स्कीम पर हो रही बैठकें

मंत्री ने आगे बताया कि कैबिनेट सब-कमेटी और मुख्य सचिव के नेतृत्व वाली सब-कमेटी की तरफ से ऐसा पैंशन मॉडल तैयार करने के लिए लगातार मीटिंगें की जा रही हैं। इन मीटिंगों के दौरान अन्य राज्यों की तरफ से पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए अपनायी गयी प्रक्रियाओं का अध्ययन भी किया जा रहा है। और पढ़िए – पंजाब में आबकारी से मिलने वाले राजस्व में हुई 41.41 फीसदी की रिकॉर्ड बढ़ोतरी – मंत्री हरपाल सिंह चीमा

यूनियन को भी बताया 

मंत्री ने पंजाब स्टेट एडिड स्कूलज़ टीचर्ज एंड अदर एंपलाईज़ यूनियन यूनियन को बताया कि 6वें वेतन आयोग और एडिड स्कूलों में काम करते मुलाजिमों की एक से दूसरी मैनेजमेंट में तबादले सम्बन्धी उनकी मांगों को गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि वह 6वें वेतन आयोग सम्बन्धी प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजें और एक से दूसरी मैनेजमेंट में तबादलों को लागू करने के लिए ज़रुरी कदमों सम्बन्धी रिपोर्ट अगली मीटिंग के दौरान पेश करें। और पढ़िए – पंजाब के नाम बड़ी उपलब्धि, हर घर जल सर्टिफिकेट मिला

लगातार ठोस फ़ैसले लिए जा रहे हैं

इस दौरान ओल्ड पे स्केल रिस्टोरेशन जुआइंट फ्रंट के साथ मीटिंग के दौरान वित्त मंत्री ने वित्त विभाग के मुलाजिमों के साथ मीटिंग करके उनकी माँगों सम्बन्धी वित्तीय प्रबंधों के बारे रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा। वित्त मंत्री ने मुलाज़िम जत्थेबंदियों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का मंतव्य और नीतियाँ पूरी तरह पारदर्शी और स्पष्ट हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही इस सम्बन्धी कार्यवाही शुरू कर दी थी और इस लड़ी के अंतर्गत लगातार ठोस फ़ैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन जन हितैषी फ़ैसलों को लागू करने में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए विशेष कैबिनेट सब-कमेटियों का गठन किया गया है। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics: