TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

MSP को लेकर कांग्रेस ने पंजाब सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, CM मान ने दिया करारा जवाब

CM Mann respond to Amarinder Singh Raja Waring: पंजाब में एमएसपी(MSP) को लेकर ट्विटर वार छिड़ गया है, पंजाब कांग्रेस ने भगवंत मान की सरकार पर आरोप लगाया कि नए एजी साब ने सुप्रीम कोर्ट से धान की एमएसपी खत्म करने की अपील की है। पंजाब को गहरी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।

CM Mann respond to Amarinder Singh Raja Waring: एमएसपी(MSP) को लेकर पंजाब की सियासत गरमाई हुई है, जिसके कारण पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और बिक्रम मजीठिया के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई। दरअसल राजा वारिंग ने एक ट्वीट करके पंजाब सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान धान पर एमएसपी खत्म करवाने का आरोप लगा दिया। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, मीठे पोचों की आड़ के नीचे आपसे धोखा किया जा रहा है पंजाबियों! नए एजी साब ने सुप्रीम कोर्ट से धान की एमएसपी खत्म करने की अपील की है। पंजाब को गहरी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। पहले एसवाईएल को निकालने से इनकार करने की बजाय मिल-बैठकर हल निकालने की दलील दी और अब शरेआम एमएसपी खत्म करने की बात कह रहे हैं। क्या @bhagwantmann इस तरह पंजाब के अधिकारों की रक्षा कर रहे हैं। https://x.com/RajaBrar_INC/status/1722138954672070864?t=OJdtYQQbAM448_-msxMMZw&s=08

भगवंत मान ने राजा वारिंग को दिया जवाब

इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर राजा वारिंग को जवाब दिया और कहा कि राजा वारिंग जी पंजाबियों को गुमराह न करें.. सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार का सुप्रीम कोर्ट में पक्ष है (एफिडेविट)धान जैसी अन्य फसलों को भी एमएसपी दो .. बसों की बाडियों के पत्र और सुप्रीम कोर्ट में पंजाब के पक्ष के पत्र में फर्क होता है, कांग्रेस जल्दबाजियों ने ही डुबोई है।


Topics:

---विज्ञापन---