Punjab CM Bhagwant Singh Mann, जालंधर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य में सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए शनिवार को 'सड़क सुरक्षा फोर्स' की 129 हाई-टैक गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई है। सीएम मान PAP ग्राउंड में इस फोर्स की शुरुआत की। इसके लिए यहां पर एक समारोह भी आयोजित किया गया। इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम मान ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए यह पल ऐतिहासिक है, क्योंकि लोगों को सुरक्षित रखने के लिए 'सड़क सुरक्षा फोर्स' शुरुआत करने वाला पंजाब पहला राज्य बन गया है।
सड़क हादसों पर रोक
सीएम मान ने कहा कि इस फोर्स की मदद से सड़क हादसों से लोगों की जान बचाई जा सकेगी। इस फोर्स के गठन में सभी अधिकारियों ने अहम रोल अदा किया है। इसके साथ ही सीएम मान यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है की यह फोर्स लोगों की कीमती जानें बचाने और ट्रैफिक की व्यवस्था को सुचारू से बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। सीएम मान ने कहा कि सांसद के तौर पर उन्होंने लोकसभा में सड़क हादसों का मुद्दा ज़ोरदार ढंग से उठाया था, क्योंकि इन हादसों के कारण राज्य में रोज़ाना 12 मौतें होती थीं। ऐसे हादसों में लोगों की कीमती जाने बचाने के लिए इस फोर्स ईजाद किया गया है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में अपराधियों को AI-ML तकनीक से पकड़ेगी पुलिस, DGP ने CM का जताया आभार
नियम उल्लंघन करने पर सजा
मुख्यमंत्री मान ने आगे कि कहा कि इस फोर्स के गठन के बाद से पंजाब पुलिस के जवान अपनी पुलिस ड्यूटी को और अधिक प्रभावशाली ढंग से निभा सकेंगे। इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी प्वाइंट्स की व्यवस्था की जाएगी। इससे भविष्य में बार-बार उल्लंघन करने वालों को उनके ड्राइविंग लायसेंस रद्द करके सजा दी जा सके। यह समय की ज़रूरत है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालना करें।