TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

स्कूल Teachers को Medical Leave मिलेगी या नहीं? पंजाब की भगवंत मान सरकार का अहम फैसला

Punjab Bhagwant Mann Govt Big Decision:पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने छुट्टियों को लेकर एक अहम फैसला लिया है। विभाग ने मेडिकल लीव लेने के नियमों को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है।

Punjab Bhagwant Mann Govt Big Decision: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार बिना रुके काम कर रही है। मान सरकार पंजाब के विकास के साथ-साथ जनता के लिए सरकारी की कामों को भी आसान बनाने पर भी कर रही है। इसी सिलसिले में पंजाब की मान सरकार ने सरकारी स्कूल की टीचर्स की छुट्टियों को लेकर एक अहम लिया है। दरअसल, पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने छुट्टियों को लेकर सख्ती शुरू कर दी है।

मेडिकल लीव के नियमों में बदलाव

राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने मेडिकल लीव लेने के नियमों को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। नए नियम के अनुसार, अब स्कूल की टीचर्स को एक या उससे अधिक दिन की छुट्टी लेने मेडिकल और फिटनेस सर्टिफिकेट देना होगा। टीचर्स समेत बाकी कर्मचारियों के लिए यहीं नियम लागू होता है। मेडिकल लीव लेने के लिए कर्मचारियों को ये दोनों सर्टिफिकेट को ब्लॉक ऑफिस में जमा करने होंगे। विभाग की तरफ से बदलाव इस लिए किया गया है, ताकि कर्मचारी मेडिकल लीव का गलत इस्तेमालन कर सके। जानकारी के अनुसार, विभाग ने सभी केंद्र प्रधान शिक्षकों और स्कूल प्रमुखों को पत्र भेजकर मेडिकल छुट्टी से जुड़े नए निर्देश जारी कर दिए हैं। यह भी पढ़ें: Jalandhar West Bypoll: कांग्रेस-भाजपा और अकाली दल पर जमकर बरसे CM मान, जानिए क्या कहा

विभाग के नए निर्देश

विभाग के नए निर्देशों के अनुसार, अगर किसी कर्मचारी को मेडिकल परेशानी की वजह से छुट्टी ली है तो उसे सबसे पहले अपना मेडिकल सर्टिफिकेट और लॉन्ग लीव प्रोफार्मा जमा करवाना होगा। इसके अलावा उसे अपना फिटनेस सर्टिफिकेट भी ब्लॉक ऑफिस में जमा करना होगा। इसके बाद स्कूल में मौजूद होना होगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.