Ludhiana Loot News: पंजाब में लुधियाना के राजपुर नगर स्थित एटीएम में कैश जमा करने वाली कंपनी की वैन से करोड़ों रुपये लूटने की सूचना है। पुलिस मौके पर जांच कर रही है। गौरतलब है कि यह घटना रात के डेढ़ बजे की है। वैन कंपनी के कार्यालय परिसर में खड़ी थी। लुटेरों ने 10 करोड़ रुपये लूट लिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, जिस क्षेत्र में कैश वैन कार्यालय स्थित है वह एक आवासीय क्षेत्र है और कैश वैन कंपनी के सभी वाहन इसके बीच में खड़े होते हैं, रात में कैश लोड किया जाता है और कैश वैन सुबह-सुबह अपने-अपने गंतव्य के लिए निकल जाती हैं।
पुलिस कमिश्नर बोले- ये कंपनी की बड़ी लापरवाही
लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि यह भी कंपनी की बड़ी लापरवाही है लेकिन पुलिस पूरी तरह से काम कर रही है, जल्द ही इसका पता लगा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नकाबपोश लुटेरों में एक महिला भी शामिल थी। इनके पास धारदार हथियार भी थे, लूट करने आए नकाबपोश लुटेरों की संख्या 9 से 10 थी।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कंपनियों की बहुत सारी अक्षमताएं उजागर हो चुकी हैं, उनके पास इतना कैश है, लेकिन उसके लिए कोई सुरक्षा नहीं है। दो साल पहले ये बात भी सामने आई थी कि जिस जगह पर ये ऑफिस है वो जगह बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सुरक्षा नहीं बढ़ाई। नकाबपोश लुटेरे 2 से 3 घंटे कार्यालय के अंदर रहे और फिर फरार हो गए।
पुलिस ने आसपास के घरों के सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही पुलिस अब इस बात पर भी काम कर रही है कि इसमें मिलीभगत है या नहीं, इस कंपनी के तमाम मैनेजर और कर्मचारियों से पूछताछ जारी है।