TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

पंजाब में ‘आप’ और कांग्रेस के विवाद में फिर कूदे नवजोत सिद्धू, बोले- आखिर में हाईकमान की ही चलेगी

Navjot Singh Sidhu New X Post: पंजाब में इन दिनों आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तनातनी बनी हुई है। दोनों पार्टियां एक दूसरे लगातार हमलावर बने हुई है। पंजाब में ‘आप’ और कांग्रेस के बीच चल रहे इस तनाव को लेकर एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्धू ने बयान दिया है। अपने […]

Navjot Singh Sidhu New X Post: पंजाब में इन दिनों आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तनातनी बनी हुई है। दोनों पार्टियां एक दूसरे लगातार हमलावर बने हुई है। पंजाब में 'आप' और कांग्रेस के बीच चल रहे इस तनाव को लेकर एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्धू ने बयान दिया है। अपने इस बयान से सिद्धू ने गठबंधन को लेकर तीखा निशाना साधा है।

अंत में हाईकमान ही सुप्रीम: सिद्धू

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान ने नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने X हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बिना किसी का नाम लिये तंज कसते हुए लिखा- 'एक रथ के पहिए पर बैठी मक्खी को लगता है कि, रथ पर की सारी धूल उसने ही उड़ाई है पहिए ने नहीं... अंत में हाईकमान ही सुप्रीम है..।'

कांग्रेस और 'आप' के गठबंधन के खिलाफ राजा वारिंग

बता दें कि सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद से पंजाब में कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वारिंग लगातार राज्य में कांग्रेस और 'आप' के गठबंधन का विरोध कर रहे हैं। राजा वारिंग का कहना कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी अपने दम पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। इसे देखते हुए ऐसा ही लग रहा है कि सिद्धू का ये X पोस्ट राजा वारिंग के लिए है। यह भी पढ़ें: 85 साल के बुजुर्ग दांतों से सवा क्विंटल से ज्यादा भार उठाकर बना चुके रिकॉर्ड, बोले- रेल का इंजन भी खींच सकता हूं

पहले कही ये बात 

मालूम हो कि, कुछ दिनों पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू ने INDIA गठबंधन को लेकर X पर पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि, "INDIA गठबंधन एक ऊंचे पहाड़ की तरह है। ये गठबंधन हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक मजबूत ढाल है, जिसे तोड़ने कोई भी प्रयास निरर्थक साबित होगा। फिर चाहे तूफान यहां-वहां कही से भी आए इस गठबंधन की भव्यता पर कोई असर नहीं होगा। पंजाब को समझना चाहिए कि यह इंडिया के प्रधानमंत्री को चुनने का चुनाव है न कि पंजाब के मुख्यमंत्री।"


Topics:

---विज्ञापन---