Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे सांसद संत सीचेवाल, रोज 10 घंटे नाव से पहुंचा रहे राहत सामग्री

Punjab News: आम आदमी के राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि बाढ़ के दौरान जब देश का पेट भरने वाला अन्नदाता खुद अन्न के लिए तरस रहा होता है, वह मंजर असहनीय है। बाउपुर मंड के किसानों के घर, खेत और जिंदगियां पानी में है।

सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल

Punjab News: आम आदमी के राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद के लिए एक-दो नहीं बल्कि कई ऐसे काम किए जो उनकी सोच और संवेदनशीलता के बारे में बताते है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान जब देश का पेट भरने वाला अन्नदाता खुद अन्न के लिए तरस रहा होता है, वह मंजर असहनीय है। बाउपुर मंड के किसानों के घर, खेत और जिंदगियां पानी में है। इस मंज़र से पूरा पंजाब गुजर रहा है। पंजाब ने एकजुट होकर इस मुश्किल घड़ी को पार किया है, लेकिन संकट अभी भी टला नहीं है।

लोग घर छोड़ने को मजबूर

बाउपुर मंड पिछले 29 दिनों से बाढ़ की चपेट में है। मंड इलाके में ब्यास नदी का कहर कम नहीं हो रहा। इस वक्त, ब्यास नदी पर स्थित मंड के 46 गांव प्रभावित है। यहां लगभग 15,000 एकड़ जमीन पानी के नीचे है। नदी के बदले रुख ने घरों को धकेलना शुरू कर दिया है। जिससे लोग घर छोड़ने को मजबूर है। पीड़ित लोगों का साथ देने के लिए संगत डटकर उनका साथ दे रही है। और कई परिवारों को वहां से दूर भी भेजा जा चुका है ताकि उनकी जान बचाई जा सके।

---विज्ञापन---

पशुओं और भारी मशीनरी को भी सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया

राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल और उनकी टीम ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए तीन दिन और तीन रातों की लगातार मेहनत से एक विशाल नाव तैयार की। यह नाव बड़ी संख्या में पशुओं और भारी मशीनरी को भी सुरक्षित जगहों पर ले जाने में सक्षम है। मशीनरी लाखों की होती है और इसके खराब हो जाना किसानों की पूंजी का भी भारी नुकसान है। किसान तो पहले से ही बाढ़ की मार झेल रहे है। इस समस्या को देखते हुए संत सीचेवाल की इस नाव ने बहुत सारे सामान को सुरक्षित जगह पहुंचाया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी 9 सितंबर को जाएंगे पंजाब, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

नाव के जरिए पहुंचा रहे प्रसाद, पानी और दवाइयां

संत सीचेवाल और उनकी टीम रोज 10 घंटे नाव के ज़रिए प्रसाद, पानी और दवाइयों सहित अन्य ज़रूरी सामान पानी में घिरे लोगों तक पहुंचा रहें हैं। जब ज़्यादातर राजनेताओं ने पंजाब के विभिन्न जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का अस्थायी दौरा किया, वहीं संत बाबा सीचेवाल आफत आने के बाद उस जगह से कहीं गए ही नहीं। राज्यसभा सदस्य और पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने पिछले तीन हफ्तों से मंड बाढ़ राहत को अपना लक्ष्य बनाया हुआ है। राहत सामग्री प्रदान करने के लिए अथक मेहनत कर ये सारे काम किए। उन्होंने हर संभव कोशिश की है जिससे वह ऐसी स्थिति में लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आते है।

सीएम सहित कई नेताओं ने किया था दौरा

उनके प्रयासों को देखने के बाद कई अन्य राजनेताओं ने भी मंड क्षेत्र का दौरा किया। पूर्व क्रिकेटर और साथी राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। इसके अलावा पंजाब के जल संसाधन मंत्री ने मंड का दौरा किया।मुख्यमंत्री भगवंत मान 22 अगस्त को आए थे। हालांकि, सीचेवाल लगातार वहीं मौजूद रहे। वह लोगों के साथ अभी भी डटे हुए है और उनका पूरा साथ दे रहे है। किसान निर्मल सिंह ने अपनी डूबी हुई धान की फसल को देखते हुए कहा “ बाबा जी (सीचेवाल) हर सुबह अपनी नाव में आते थे, तो हमें महसूस हुआ कि हम अकेले नहीं है।”

यह भी पढ़ें- पंजाब में बाढ़ के बीच सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों को मिलेगा मुआवजा


Topics:

---विज्ञापन---