TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

पंजाब में पूर्व ADC समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज, 2 महिलाएं गिरफ्तार; जानें क्यों कैबिनेट मंत्री का भी आ रहा नाम

पठानकोटः पंजाब के पठानकोट में गुरुवार को विजिलेंस विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। मामला जिले के गांव गोल की 92 एकड़ जमीन के घोटाले का है। इस मामले में विजिलेंस ने पूर्व अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) और 7 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से दो महिलाओं को फिलहाल गिरफ्तार भी कर […]

पठानकोटः पंजाब के पठानकोट में गुरुवार को विजिलेंस विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। मामला जिले के गांव गोल की 92 एकड़ जमीन के घोटाले का है। इस मामले में विजिलेंस ने पूर्व अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) और 7 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से दो महिलाओं को फिलहाल गिरफ्तार भी कर लिया गया है, वहीं बड़ी यह है कि इसमें कैबिनेट मंत्री भी विपक्षियों के निशाने पर आ गए हैं। आइए जानें, क्या है पूरा मामला... दरअसल, गोल गांव की जमीन पहले से ही खनन माफिया की पसंदीदा रही है। गोल और भट्टियां की जमीन पर अवैध खनन सालों पहले से किया जा रहा है। एडीसी कुलदीप सिंह के फैसले के बाद क्रैशर संचालकों में इस जमीन को खरीदने की होड़ लग गई थी। कांग्रेस सरकार में भी कुछ राजनैतिक लोग यह जमीन खरीदना चाहते थे। गोल पंचायत के सरपंच सुनील कुमार ने 2 अप्रैल 2021 को एसएचओ तारागढ़ और डीडीपीओ पठानकोट को शिकायत दी कि भट्टियां की जमीन पर अवैध खनन हो रहा है। डीडीपीओ पठानकोट के एसएसपी को लिखे पत्र पर 7 अप्रैल 2021 को अज्ञात लोगों के खिलाफ अवैध खनन का पर्चा दर्ज किया गया, लेकिन इसके 2 दिन बाद 9 अप्रैल को ही शिकायतकर्ता सरपंच सुनील कुमार के खिलाफ ही अवैध खनन का पर्चा दर्ज करा दिया गया।

यह भी पढ़ें: पंजाब के शिक्षा मंत्री को High Court का नोटिस; बताना होगा-क्यों नहीं किया Salary देने के आदेश का पालन

अभी तक की उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 2 मार्च को नरोट जैमल सिंह ब्लॉक के गांव गोल के सरपंच ने गांव में 734 कनाल 1 मरला (91.75 एकड़) शामलात जमीन का फैसला 6 प्राइवेट कंपनियों के नाम करने के मामले में तत्कालीन ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को शिकायत की थी। बाद में मई में धालीवाल का विभाग बदल जाने की वजह से एक बार तो मामला लटक गया, लेकिन शिकायतों के बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक ने आदेश पर स्टे लगाते हुए पूरे मामले में रिटायर्ड एडीसी कुलदीप सिंह की भूमिका की जांच कराई तो सारा मामला खुल गया।

और पढ़ें: कॉन्ग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने अपने हाथ से खिलाया कैंसर से लड़ रही डॉक्टर पत्नी को खाना; लिखी ये Emotional Post

अब विजिलेंस ने पूर्व एडीसी कुलदीप सिंह और 7 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज करते हुए 2 औरतों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है, वहीं पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क भी विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने जहां उनकी गिरफ्तारी की मांग की है, वहीं बुधवार को कांग्रेस के सीनियर नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कटारूचक्क के इस्तीफे और पूरे मामले की केंद्रीय एजेंसी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी।

मंत्री पर आरोप-दागी DDPO को बनवा दिया ADC

बाजवा ने एक न्यूज रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह कटारूचक्क ही थे, जिन्होंने कथित तौर पर इस घोटाले में शामिल दागी डीडीपीओ कुलदीप सिंह को अतिरिक्त उपायुक्त पठानकोट के पद पर तैनात करने में मदद की। इसके लिए कटारूचक्क ने तत्कालीन ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को एक अर्ध-सरकारी (डीओ) पत्र लिखा। कुलदीप सिंह ने भी रिटायरमेंट से मात्र एक दिन पहले 734 कनाल 1 मरला शामलात जमीन (91.75 एकड़) निजी व्यक्तियों के हक में लिख दी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.