---विज्ञापन---

वित्तीय वर्ष 2023 की पहली तिमाही के दौरान राजस्व में हुई 25 फीसदी की बढ़ोतरी, मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दी जानकारी

चंडीगढ़: पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा अपने राजस्व में विस्तार करने के लिए किये गए अथक प्रयत्नों के सार्थक नतीजे सामने आए हैं और राज्य ने जून 2022 के मुकाबले जून 2023 के दौरान […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 3, 2023 20:29
Share :
Harpal Singh Cheema

चंडीगढ़: पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा अपने राजस्व में विस्तार करने के लिए किये गए अथक प्रयत्नों के सार्थक नतीजे सामने आए हैं और राज्य ने जून 2022 के मुकाबले जून 2023 के दौरान आबकारी और वस्तु और सेवा कर ( जी. एस. टी.) के राजस्व में क्रमवार 79 प्रतिशत और 27.87 प्रतिशत की बढ़िया बढ़ोतरी हासिल की है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार ने इस साल जून के महीने के दौरान आबकारी, जी. एस. टी., वेट, सी. एस. टी और पी. एस. डी. टी से राजस्व इकट्ठा करने में 29.66 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज करके अपना ही रिकार्ड तोड़ा है, और वित्तीय साल 2022-23 की इसी मियाद के मुकाबले वित्तीय साल 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान 25 प्रतिशत की कुल बढ़ोतरी दर्ज की है।

---विज्ञापन---

वित्त मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि जून 2023 के दौरान आबकारी से कुल राजस्व 663.97 करोड़ रुपए रहा जबकि जून 2022 के दौरान आबकारी वसूली 370.93 करोड़ रुपए थी, जिससे 293.04 करोड़ रुपए की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज हुयी है।

उन्होंने कहा कि जी. एस. टी राजस्व भी जून 2022 में एकत्रित हुए 1214.24 करोड़ रुपए के मुकाबले जून 2023 में 1552.66 करोड़ के जीएसटी राजस्व के साथ इस साल जून महीने में 338.42 करोड़ रुपए की वृद्धि को दर्शाता है।

---विज्ञापन---

पंजाब के वित्त मंत्री ने और खुलासा करते हुये कहा कि जून 2023 के दौरान आबकारी, जीएसटी, वेट, सीएसटी और पीएसडीटी से कुल राजस्व 2869.46 करोड़ रुपए था जबकि जून 2022 के दौरान यह 2213.13 करोड़ रुपए था, इस तरह इस साल जून महीने में 656.33 करोड़ रुपए की कुल बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

उन्होंने कहा कि वेल्यु एडिड टैक्स (वेट) से होने वाली आमदन भी जून 2022 में 593.79 करोड़ की वेट वसूली के मुकाबले जून 2023 में 616.94 करोड़ रुपए की वेट वसूली के साथ 3.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इसी तरह केंद्रीय बिक्री कर (सी. एस. टी) में भी जून 2022 के मुकाबले इस साल जून में 8.04 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज हुयी है।

पंजाब की तरफ से विकास की राह पर लगातार स्थिरता बनाई रखने पर खुशी ज़ाहिर करते हुये वित्त मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य ने सिर्फ़ इस साल जून महीने के दौरान ही बढ़िया विकास दर नहीं दिखाई बल्कि वित्तीय साल 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान आबकारी, जी. एसस. टी., वेट, सी. एस. टी और पी. एस. डी. टी से कुल राजस्व में भी 1848.66 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की है।

उन्होंने कहा कि साल 2022- 23 के पहले तीन महीनों के दौरान इन करों से कुल राजस्व 7395.33 करोड़ रुपए रहा था जबकि इस वित्तीय वर्ष के दौरान यह 9243.99 करोड़ रुपए दर्ज हुआ। स. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इसी तरह बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले साल 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान आबकारी राजस्व 55.65 प्रतिशत की वृद्धि और जीएसटी से 24.76 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

आबकारी और कराधान विभाग की कारगुज़ारी की सराहना करते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि विकास दर के यह आंकड़े इन विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की लगन और कुशलता को दर्शाते हैं और इसलिए उनको बधाई दी। स. चीमा ने दोहराया कि पंजाब सरकार ईमानदार करदाताओं को हर सहायता प्रदान करते हुए कर चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए इन विभागों को नवीनतम तकनीकें और उपकरण प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 03, 2023 08:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें