Jalandhar By-Election: जालंधर लोकसभा संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सुशील कुमार रिंकू को अपना उम्मीदवार बनाया है। सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
बता दें कि सुशील कुमार रिंकू बुधवार को ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। इससे पहले वे कांग्रेस में थे। सुशील कुमार कांग्रेस से टिकट पाने की जुगत में थे लेकिन कांग्रेस ने दिवंगत सांसद संतोष चौधरी की पत्नी कर्मजीत कौर को चुनावी मैदान में उतार रखा है।
और पढ़िए – कर्नाटक चुनाव से पहले राष्ट्रीय पार्टी बनेगी AAP! हाईकोर्ट ने इलेक्शन कमीशन से कहा- 13 अप्रैल तक करें फैसला
भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल-बसपा गठजोड़ ने अभी तक अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी दूसरी ऐसी पार्टी बन गई है जिसने जालंधनर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें