Jaish e Mohammed terror module busted Punjab: जैश ए मोहम्मद (JeM) से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पंजाब पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया। तीनों एक कैब चालक के अपहरण और हत्या के मामले में वांछित थे। आतंकी जम्मू-कश्मीर में रहने वाले हैं। छीनी गई गाड़ी और अपराध में इस्तेमाल की गई .32 बोर की पिस्तौल बरामद कर ली गई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने विवाद के बाद चालक को गोली मारने और बाद में मोहाली इलाके में शव को ठिकाने लगाने की बात कबूल की।
यह भी पढ़ें: जैश ए मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 4 आतंकी गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार
---विज्ञापन---
कौन हैं जैश ए मोहम्मद के तीनों आतंकी
पकड़े गए आरोपियों की पहचान बशीर पुत्र बशीर अहमद, मुनीष सिंह उर्फ अंश पुत्र शमशेर सिंह और एजाज अहमद उर्फ वसीम पुत्र गुलाम मोहम्मद के रूप में की गई है। तीनों जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। एक आरोपी साहिल बशीर पहले से जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के कलामाबाद थाने में दर्ज मामले में वांछित है। उसके भाई ऐजाज़ अहमद को पहले जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हथियारों और सामग्रियों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया गया था। दोनों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) के रूप में की गई है। डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक एक आरोपी ने हत्या का गुनाह कबूल लिया।
---विज्ञापन---
आतंकियों तक कैसे पहुंची पुलिस
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जम्मू और कश्मीर के 3 लोगों ने मोहाली जिले के खरड़ इलाके से कैब किराए पर ली थी। अनिल मोहाली जिले में रहता था और चंडीगड़ में कैब चलाता था। 29 अगस्त को कैब चालक अनिल कुमार लापता हुआ। बाद में मोहाली के एयरपोर्ट के पास अनिल का शव बरामद हो गया। तीनों पर अपहरण और हत्या से पहले उनके वाहन को जबरन छीनने के बाद तुरंत मामला दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कैब किराये पर लेने के बाद कैब चालक अनिल कुमार का मोबाइल फोन बंद मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। तीनों आरोपियों को पकड़ छीनी गई गाड़ी और अपराध में इस्तेमाल .32 बोर की पिस्तौल बरामद कर ली गई है।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के 5 मास्टरमाइंड, जानें कैसे तैयार हुआ आतंक के खिलाफ सबसे बड़े एक्शन का प्लान?