Punjab Congress Incharge Bhupesh Baghel: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पंजाब प्रभारी बने भूपेश बघेल अमृतसर के दौरे पर हैं। इस दौरान वह सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद भगवान का शुक्रिया अदा किया और गुरबानी कीर्तन भी किया। उन्होंने सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेसियों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है और उन्हें धन्यवाद देने के लिए आज वे अमृतसर सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचे हैं। इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरे को 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।
आम आदमी पार्टी पर बोला हमला
उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ खुद को राजनीति में रखकर चमकना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो नशे को खत्म करने की बात कर रही थी, लेकिन अभी तक पंजाब में नशा खत्म नहीं हुआ है।
अमेरिका से निकाले गए भारतीयों को लेकर उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी अभी भी एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। लेकिन फिर भी भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों के साथ अमृतसर हवाई अड्डे पर भेजना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि छोटे देशों के राष्ट्रपति अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए खुद अपने जहाज भेज रहे हैं, लेकिन भारत की केंद्र सरकार द्वारा ऐसा नहीं किया गया।
राजा वारिंग को बदलने पर क्या बोले
आखिर में उन्होंने कहा कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पंजाब अध्यक्ष को बदलने की चल रही चर्चाएं महज अफवाह हैं और इन पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- ‘नशा तस्करों की अवैध संपत्ति पर चल सकता है बुलडोजर’, पंजाब CM मान ने कही ये बात